अमेठी, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश की अमेठी तहसील के जंगल रामनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता द्वारा बुजुर्ग महिला की 80 लाख रुपये मूल्य की जमीन का कथित जालसाजी के तहत 90 हजार रुपये चुकाकर बैनामा कराये जाने का मामला सामने आया है। तहसील प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
पीड़िता कमला देवी (70) ने सोमवार को अमेठी तहसील पहुंच कर उप जिलाधिकारी आशीष सिंह से मुलाकात की और एक शिकायत पत्र सौंपा। इस पर उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह को सौंपी है।
उप जिलाधिकारी आशीष सिंह ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अमेठी थाना क्षेत्र के मुराई का पुरवा जंगल रामनगर की रहने वाली कमला देवी ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और बताया कि 18 नवंबर 2024 को जंगल रामपुर निवासी राकेश कुमार पासी की पत्नी श्याम रती ने उसके बेटे जंगजीत को भ्रमित कर जालसाजी से करीब 80 लाख रुपये की उसकी 0.0250 हेक्टेयर जमीन को अमेठी तहसील के कडेर गांव की निवासी कंचन के नाम मात्र 90 हजार रुपये देकर बैनामा करा लिया है।
उन्होंने बताया कि कमला देवी का यह भी आरोप है कि इन 90 हजार रुपये में से बैनामा कराने के शुल्क के रूप में 40 हजार रुपये वापस भी ले लिये गये।
कमला देवी ने आरोप लगाया कि इस पूरी साजिश में स्थानीय भाजपा नेता एवं प्रॉपर्टी डीलर महेश सोनी का हाथ है। सोनी ने अपनी फर्म से चार लाख रुपए श्याम रती को भुगतान किया है और अपने सहयोगी के नाम जमीन हथियाकर रातोंरात उसे दीवार खड़ी करके घेर लिया है।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह को सौंपी है।
उधर, भाजपा नेता महेश सोनी ने मामले में सफाई पेश की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। यह उन्हें बदनाम करने की साजिश गयी है। हालांकि, सोनी ने खाते से चार लाख रुपये श्याम रती को देने की बात स्वीकार की है।
इस बीच, करणी सेना के नेता प्रदीप सिंह ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत