31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

बिहार में ग्रामीणों ने महिला को पति के भतीजे से शादी करने के लिए ‘मजबूर’ किया

Newsबिहार में ग्रामीणों ने महिला को पति के भतीजे से शादी करने के लिए ‘मजबूर’ किया

सुपौल, आठ जुलाई (भाषा) बिहार के एक दूरदराज इलाके में ग्रामीणों ने एक महिला और उसके पति के भतीजे के बीच अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटायी कर दी। साथ ही ग्रामीणों ने युवक को महिला की मांग में जबरन सिंदूर भरकर ‘शादी’ के लिए मजबूर किया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

यह घटना पिछले सप्ताह सुपौल जिले में घटी थी, जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है और दोनों को उपचार के लिए पड़ोसी नेपाल के विराटनगर भेजा गया है।

भीमपुर थाने के प्रभारी मिथिलेश पांडेय ने कहा, ‘‘भीमपुर थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को हुए हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के तुरंत बाद एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था। हालांकि, तब तक सभी आरोपी मौके से भाग चुके थे। बाद में, घायल व्यक्ति के पिता की शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई। आठ लोगों के नामजद किए गए हैं, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया है।’’

भाषा अमित माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles