31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

भारतीय स्कीट निशानेबाज लोनाटो विश्व कप में प्रभावित करने में विफल रहे

Newsभारतीय स्कीट निशानेबाज लोनाटो विश्व कप में प्रभावित करने में विफल रहे

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय स्कीट निशानेबाजों का मंगलवार को लोनाटो में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप के तीसरे दिन के क्वालिफिकेशन राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन रहा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों में से कोई भी फाइनल में जगह नहीं बना पाया।

पुरुष वर्ग में 49 साल के अनुभवी मेराज अहमद खान तीन दिन तक चले क्वालीफिकेश में 24, 25, 24, 25, 23 के निशाने के साथ 125 में 121 अंक जुटा कर 34वें स्थान पर रहे।

ओलंपियन अनंतजीत सिंह नरूका (24, 24, 24, 23, 24) कुल 119 अंकों के साथ 176 निशानेबाजों में 64 वें स्थान पर रहे जबकि भवतेघ सिंह गिल ने 119 (23, 25, 25, 25, 21) अंक हासिल कर 75वां स्थान प्राप्त किया।

अमेरिका के विंसेंट हैनकॉक ने फाइनल में 26 का स्कोर कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 124 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। चेक गणराज्य के डेनियल कोरकाक ने रजत पदक जीता, उन्होंने खिताब दौर में 24 का स्कोर किया, जबकि उनके हमवतन जैकब टोमेक (24) ने कांस्य पदक हासिल किया।

महिला स्कीट निशानेबाज और पेरिस ओलंपियन माहेश्वरी चौहान ने 24, 22, 22, 25, 23 के स्कोर के साथ कुल 116 अंक बनाए और 31वें स्थान पर रहते हुए भारतीयों में शीर्ष पर रहीं।

गनीमत सेखों ने क्वालिफिकेशन के पांचवें दौर में 20 का स्कोर किया, जिससे उनका कुल स्कोर 116 (23, 25, 24, 24, 20) रहा और वह 35वें स्थान पर रहीं।  भारत की एक अन्य ओलंपियन राइजा ढिल्लों (22, 23, 24, 24, 22) ने कुल 115 अंक बनाए और 78 निशानेबाजों में 40वें स्थान पर रहीं।

अमेरिका की सामन्था सिमोंटन ने फाइनल में 56 निशाने लगाकर स्वर्ण पदक जीता। उनकी हमवतन डेनिया जो विजी (53) ने रजत पदक हासिल किया। चीन की जियांग यितिंग (45) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles