31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

मुंबई में पुनर्निमित पुल का नाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखा गया

Newsमुंबई में पुनर्निमित पुल का नाम ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखा गया

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) दक्षिण मुंबई में पुनर्निर्मित कार्नेक रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का नाम बदलकर ‘सिंदूर ब्रिज’ कर दिया गया है। यह नाम पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए मई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई से प्रेरित है। नगर निकाय के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस बृहस्पतिवार सुबह ब्रिटिश काल के इस पुल का उद्घाटन करेंगे।

पूर्व को पश्चिम से जोड़ने वाले पुल को पहले कार्नेक ब्रिज के नाम से जाना जाता था। इसका नाम बंबई प्रांत के पूर्व गवर्नर जेम्स रिवेट कार्नेक के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने 1839 से 1841 तक इस पद पर कार्य किया था। अब इस पुल का नाम बदलकर (ऑपरेशन सिंदूर पर) ‘सिंदूर ब्रिज’ कर दिया गया है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पाकिस्तान के आतंकवादी स्थलों और वायु सेना ठिकानों के खिलाफ 7-10 मई के सैन्य अभियान के सम्मान में आरओबी का नाम ‘सिंदूर ब्रिज’ रखने की सिफारिश विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने नगर निकाय को पत्र लिखकर की थी।

बीएमसी ने मंगलवार देर शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, नार्वेकर और अन्य वरिष्ठ नेता तथा नगर निकाय के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles