शिलांग, आठ जुलाई (भाषा) मेघालय के बिजली मंत्री अबू ताहिर मंडल ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 2,270 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण पारेषण परियोजनाओं के लिए केंद्रीय विद्युत मंत्रालय से वित्तीय सहायता मांगी है।
हाल ही में यहां पूर्वोत्तर क्षेत्रीय बिजली समिति (एनईआरपीसी) के अंतर्गत आयोजित 16वीं राष्ट्रीय बिजली समिति (एनपीसी) की बैठक के दौरान यह अनुरोध किया गया। इसमें केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण और एनपीसी के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद शामिल हुए थे।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत समिति (एनईआरपीसी) के अध्यक्ष मंडल ने कहा कि 2,270 करोड़ रुपये की परियोजना को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है। इससे 190 सर्किट किलोमीटर (सीकेट किमी) तक पारेषण लाइन का विस्तार होगा।
मंडल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राज्य ने यह पारेषण योजना तैयार की है, जिसे सीईए ने मंजूरी दी है। हालांकि, राज्य सरकार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) के माध्यम से कुछ राशि की व्यवस्था की गई थी, लेकिन हम गंभीर वित्तीय बाधाओं का सामना कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि वह हमारा बोझ कम करने के लिए इस मामले को विद्युत मंत्रालय के समक्ष उठाए।’’
भाषा रमण अजय
अजय