30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

ठाणे: दो करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त, आइवरी कोस्ट का नागरिक गिरफ्तार

Newsठाणे: दो करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त, आइवरी कोस्ट का नागरिक गिरफ्तार

ठाणे, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आइवरी कोस्ट के एक नागरिक के पास से करीब 2.12 करोड़ रुपये मूल्य की 1.51 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) नामक दवा (इसका दुरुपयोग मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है) बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डोंबिवली शहर के निलजे में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस के अभियान के दौरान आरोपी इसा बाकायोका (37) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस उपायुक्त (कल्याण, जोन-3) अतुल जेंडे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मनपाड़ा थाना पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली।

उन्होंने बताया, ‘‘गोपनीय सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित सामग्री लेकर उसे बेचने के मकसद से निलजे आने वाला है और इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सात जुलाई को रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर जाल बिछाकर आरोपी के प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ वहां पहुंचते ही उसे पकड़ लिया।’’

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने मेफेड्रोन बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 2.12 करोड़ रुपये है।

जेंडे ने बताया कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया, ‘‘पिछले आठ दिनों में पुलिस ने निलजे और पलावा इलाकों (ठाणे जिले) से चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं।’’

भाषा यासिर संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles