30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

एनसीबी ने आवासीय फ्लैट में मादक पदार्थ बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया; दो शिक्षक गिरफ्तार

Newsएनसीबी ने आवासीय फ्लैट में मादक पदार्थ बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया; दो शिक्षक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक आवासीय सोसाइटी में चलाई जा रही मादक पदार्थ निर्माण प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है और इस संबंध में दो विज्ञान शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है।

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि प्रयोगशाला में मेफेड्रोन (4-मिथाइलमेथकैथिनोन) का निर्माण किया जा रहा था, जिसे एमडी के नाम से भी जाना जाता है। एजेंसी ने कहा कि जिले में रिद्धि सिद्धि एन्क्लेव में ड्रीम होम्स अपार्टमेंट के एक फ्लैट की तलाशी में 780 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।

मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा, एसीटोन, बेंजीन, सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, ब्रोमीन, मिथाइलमाइन, आइसोप्रोपिल अल्कोहल, 4-मिथाइल प्रोपियोफेनोन, एन-मिथाइल-2-पाइरोलिडोन जैसे रसायन और सिंथेटिक मादक पदार्थों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला प्रयोगशाला उपकरण भी जब्त किया गया।

एनसीबी के अनुसार, फ्लैट में अवैध मादक पदार्थ के निर्माण में शामिल दो आरोपी पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों स्थानीय निवासी हैं। इनमें से एक निजी स्कूल में रसायन विज्ञान का 35 वर्षीय शिक्षक है और दूसरा सरकारी स्कूल में विज्ञान का 25 वर्षीय शिक्षक है।

एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि दोनों ने करीब दो महीने पहले फ्लैट किराए पर लिया था और उन्होंने दिल्ली से रसायन और उपकरण मंगवाए थे।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles