संभल (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर रहमान बर्क के आवास के मानचित्र से जुड़े प्रकरण में अगली सुनवाई आगामी 15 जुलाई को होगी।
बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद सांसद संशोधित भवन मानचित्र पेश नहीं कर पाये हैं। बर्क पर दीपा सराय मोहल्ले में सक्षम प्राधिकारी से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अपने घर का निर्माण कराने का आरोप है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संभल के विनियमित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्र ने सपा सांसद को पिछले साल पांच दिसंबर को नोटिस जारी किया था। अधिकारी ने बताया कि उन्हें (बर्क) मानचित्र प्रस्तुत करने के लिए कई अवसर दिये गये। उन्होंने बताया कि अंतिम समय सीमा आठ जुलाई निर्धारित की गई थी, हालांकि मंगलवार को भी सांसद की ओर से कोई मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस पर संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ने अनुपालन के लिए अब 15 जुलाई की नयी तारीख दी है।
चंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘सांसद को आठ जुलाई तक संशोधित नक्शा पेश करने का निर्देश दिया गया था। पहले प्रस्तुत किए गए नक्शे में विसंगतियों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया था।’
उन्होंने कहा कि अब मामले की सुनवाई 15 जुलाई को फिर से होगी।
भाषा सं सलीम अमित
अमित