30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

नौसेना ने एनएमडीए परियोजना पर अमल के लिए बीईएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Newsनौसेना ने एनएमडीए परियोजना पर अमल के लिए बीईएल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय नौसेना ने समुद्री और तटीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय समुद्री डोमेन जागरूकता (एनएमडीए) परियोजना के क्रियान्वयन के लिए रक्षा क्षेत्र के प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस अनुबंध पर नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), बेंगलुरु के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज जैन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

यह परियोजना विभिन्न समुद्री हितधारकों के बीच डेटा संग्रह, विश्लेषण और सूचना साझा करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण पेश करेगी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारतीय नौसेना ने समुद्री और तटीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में राष्ट्रीय समुद्री डोमेन जागरूकता परियोजना के क्रियान्वयन पर के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), बेंगलुरु के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

मंत्रालय ने कहा कि इस परियोजना में मौजूदा राष्ट्रीय कमान, नियंत्रण, संचार और खुफिया (एनसी3आई) नेटवर्क को एनएमडीए नेटवर्क में अपग्रेड करने के साथ-साथ एआई-सक्षम सॉफ्टवेयर को शामिल करना शामिल है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles