30 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

हरियाणा के मंत्री ने करंट से किसान की मौत के बाद बिजली कंपनी के छह कर्मचारियों को निलंबित किया

Newsहरियाणा के मंत्री ने करंट से किसान की मौत के बाद बिजली कंपनी के छह कर्मचारियों को निलंबित किया

चंडीगढ़, आठ जुलाई (भाषा) हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को एक किसान की खेत में करंट लगने से मौत के बाद लापरवाही बरतने के लिए बिजली वितरण कंपनियों के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।

बयान के अनुसार, विज ने हाल ही में करनाल के हैबतपुर गांव में एक खेत में करंट लगने से किसान राजेश कुमार की मौत के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘उन्होंने मोहित (उप मंडल अधिकारी), सुनील (कनिष्ठ अभियंता), दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास (लाइनमैन) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।’’ घटना के संबंध में हाल ही में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

विज ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने इन अधिकारियों को खेत में लटके तारों के बारे में बार-बार सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके परिणामस्वरूप राजेश कुमार की दुखद मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि तार जमीन से महज पांच फुट ऊपर लटक रहे थे और कर्मचारियों ने इसे ठीक नहीं किया जो घोर लापरवाही का स्पष्ट मामला है।

भाषा संतोष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles