नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह क्षेत्रीय प्रसारण को मजबूत करने और मध्यप्रदेश के लोगों को समय पर सूचना प्रसारित करने के लिए उज्जैन में एक आकाशवाणी केंद्र स्थापित करेगी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया संपर्क, सार्वजनिक संचार और प्रसारण अवसंरचना सहित प्रमुख क्षेत्रों में केंद्र और राज्य के बीच सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उन्होंने केंद्र सरकार की ‘ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड नेटवर्क डेवलपमेंट’ (बीआईएनडी) योजना के तहत उज्जैन में एक नया आकाशवाणी केंद्र स्थापित करने पर भी चर्चा की।
इसमें कहा गया है, ‘‘नए केंद्र का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रसारण को मजबूत करना, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और मध्य प्रदेश के लोगों को समय पर सूचना प्रसारित करना है।’’
बीआईएनडी योजना का उद्देश्य प्रसार भारती को अपने प्रसारण अवसंरचना के विस्तार और उन्नयन, सामग्री के सृजन और संगठन से संबंधित निर्माण कार्यों से जुड़े खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
बैठक में सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू और आकाशवाणी महानिदेशक प्रज्ञा पालीवाल गौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश