पन्ना (मप्र), आठ जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना में एक मजदूर को खदान से 11 कैरेट 95 सेंट के उत्कृष्ट किस्म का एक हीरा मिला है, जिसका अनुमानित मूल्य 40 लाख रुपये आंका गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी युवक माधव को यह हीरा मिला है।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया, ‘यह हीरा इतना साफ और कीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी जा रही है।’
उन्होंने बताया कि मजदूर माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी।
भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित
अमित