शहडोल (मप्र), आठ जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार को भारी बारिश के कारण उफनते एक नाले में नहाने के दौरान दो सगे भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया के केरहाई टोला में शाम करीब छह बजे हुई।
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि सगे भाइयों साहिल यादव (09) और शौर्य यादव (07) और उनका चचेरा भाई शिवम यादव (10) केरहाई टोला के पास उफनते नाले में नहा रहे थे, तभी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण तेज बहाव में डूब गए।
पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये जाएंगे।
भाषा सं ब्रजेन्द्र अमित
अमित