नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कर्नाटक में मंगलवार को व्यापक तलाशी अभियान के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक जेल का मनोचिकित्सक और एक सशस्त्र रिजर्व पुलिसकर्मी शामिल है। इन पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए जेल में कट्टरपंथ फैलाने में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बेंगलुरु और कोलार जिलों में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई, जिससे केंद्रीय कारागार, परप्पाना अग्रहारा, बेंगलुरु के मनोचिकित्सक डॉ. नागराज, सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) चान पाशा और एक फरार आरोपी की मां अनीस फातिमा को गिरफ्तार किया गया।
एनआईए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तलाशी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों और अन्य संदिग्धों के घरों से विभिन्न डिजिटल उपकरण, नकदी, सोना और ‘‘अपराध सिद्ध करने वाले’’ दस्तावेज जब्त किए गए।
भाषा
प्रीति सुरेश
सुरेश