28.4 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

“मारसेई में जंगल की आग का कहर: उड़ानें रोकी गईं, 9 लोग घायल”

Fast News"मारसेई में जंगल की आग का कहर: उड़ानें रोकी गईं, 9 लोग घायल"

मारसेई (फ्रांस), नौ जुलाई (एपी) फ्रांस में गर्म तेज हवाओं के कारण भड़की जंगल की आग मंगलवार को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मारसेई तक पहुंच गई, जिसके कारण मारसेई से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रोक दी गईं।

आग संबंधी घटनाओं में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं और कई निवासियों को या तो अपने घर खाली करने पड़े या फिर वे घरों के अंदर बंद रहे क्योंकि भूमध्य सागर से सटा पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया है।

मारसेई में एक बड़े अस्पताल को जनरेटर से बिजली देनी पड़ी, आसपास के अधिकतर इलाकों में रेल यातायात रोक दिया गया और कुछ सड़कें बंद कर दी गईं तथा अन्य सड़कों पर जाम लग गया।

प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि जंगल की आग बुझाने के लिए 1,000 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया। आग ने पहले ले पेन-मिराबो शहर को अपनी चपेट में लिया और फिर मारसेई शहर इसकी जद में आया। आग की चपेट में करीब 720 हेक्टेयर (एकड़) जमीन आई।

स्थानीय प्रांतीय प्रशासन के अनुसार, नौ दमकलकर्मी घायल हो गए हैं। हालांकि किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

प्रांतीय प्रशासन ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा कि आग अब तक नहीं बुझी है लेकिन ‘‘स्थिति नियंत्रण में है’’ । प्रशासन ने आग को ‘‘विशेष रूप से घातक’’ बताया।

मारसेई हवाई अड्डे ने घोषणा की कि रनवे को दोपहर के समय बंद कर दिया गया था।

प्रांतीय प्रशासक ने कहा कि मारसेई के एक खूबसूरत इलाके एल’एस्टाक में पटरियों के पास आग लगने के बाद ट्रेन यातायात को रोक दिया गया था।

एपी सुरभि सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles