28.4 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

“अमरावती परियोजनाओं पर नायडू सख्त, कहा– तय समय में हो निर्माण, एक दिन की देरी भी नहीं चलेगी”

Fast News"अमरावती परियोजनाओं पर नायडू सख्त, कहा– तय समय में हो निर्माण, एक दिन की देरी भी नहीं चलेगी"

अमरावती, नौ जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि अमरावती के ग्रीनफील्ड राजधानी शहर में जिन संस्थानों को जमीन आवंटित की गई हैं, वे सभी तय समयसीमा में अपनी परियोजनाएं पूरी करें और इस काम में एक दिन की भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की सीमा में कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की संस्थाओं को आवंटित की गई भूमि की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जिन्हें भूमि आवंटित की गई है, उन्हें निर्माण शुरू कर देना चाहिए।

नायडू के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘जिन संस्थानों ने भूमि ली है, उन्हें प्रतिबद्धता के अनुसार निर्माण शुरू कर देना चाहिए। आपको ढाई से तीन साल के भीतर काम पूरा करना होगा। निर्दिष्ट समयसीमा के बाद एक भी दिन की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।’’

अमरावती में शैक्षणिक संस्थानों, होटल, केंद्र सरकार के कार्यालयों, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), अन्य बैंकों सहित 72 संस्थानों को 948 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।

विद्यालयों, विश्वविद्यालयों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, सरकारी कार्यालयों, आवास और शहरी विकास निगम (हुडको), धार्मिक संगठनों और आईटी पार्क संचालकों को भी भूमि आवंटित की गई है।

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख ने उन संस्थानों के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया, जिन संस्थाओं को भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने उनसे उनकी कार्य योजनाओं और परियोजना की तैयारी को लेकर विस्तृत जानकारी मांगी।

समीक्षा बैठक में 61 संस्थानों ने भाग लिया, जिनमें से कई ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

नायडू ने हर संस्थान के साथ उनके निर्माण कार्य की शुरुआत और समाप्ति की तारीखों को लेकर विस्तार से बातचीत की।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles