नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) एंथम बायोसाइंसेज ने अपने 3,395 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 530-570 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी का आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसके तहत प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 3,395 करोड़ रुपये तक को शेयर बेचेंगे। कंपनी को इस निर्गम से कोई राशि नहीं मिलेगी और पूरी आय बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।
एंथम बायोसाइंसेज, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी आधारित अनुबंध अनुसंधान, विकास और विनिर्माण संगठन (सीआरडीएमओ) क्षेत्र में सक्रिय है।
भाषा निहारिका
निहारिका