नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामीबिया दौरे के बीच इस अफ्रीकी देश के साथ भारत के पुराने नज़दीकी संबंधों और पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी का उल्लेख किया।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने नामीबिया के पूर्व राष्ट्रपति सैम नुज़ोमा के भारत दौरे का भी उल्लेख किया।
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील में अपने प्रवास के बाद वापस आते हुए प्रधानमंत्री आज नामीबिया पहुंचे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘नामीबिया 21 मार्च, 1990 को एक स्वतंत्र देश के रूप में उभरा। कई वर्षों तक, भारत ने सैम नुजोमा और ‘साउथ वेस्ट अफ्रीका पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन’ (एसडब्ल्यूएपीओ) को व्यापक समर्थन प्रदान किया था, जिन्होंने उनके नेतृत्व में वहां स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया था। जवाहरलाल नेहरू ने यह सुनिश्चित किया था कि नुजोमा सितंबर 1961 में बेलग्राद में पहले गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लें।’
रमेश के अनुसार, नुजोमा पहली बार मार्च 1983 में इंदिरा गांधी के निमंत्रण पर सातवें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए।
उन्होंने कहा, ‘उस शिखर सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए और नुजोमा 24 मई, 1986 को भारत में कहीं भी एसडब्ल्यूएपीओ का पहला दूतावास खोलने के लिए नई दिल्ली आए। कुछ महीने बाद, अगस्त 1986 में, उन्होंने हरारे में आठवें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मुलाकात की।’
कांग्रेस नेता ने यह उल्लेख भी किया, ‘नुजोमा मार्च 2005 तक नामीबिया के राष्ट्रपति थे। कुछ साल पहले, फरवरी 2000 में, उन्होंने राजधानी विंडहोक से लगभग 800 किलोमीटर उत्तर में ओकाकाओ में इंदिरा गांधी क्लीनिक (यह नाम उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चुना था) की स्थापना की। वर्षों से क्लीनिक को भारत सरकार द्वारा सहयोग दिया गया है।’
भाषा हक खारी मनीषा
मनीषा