27.6 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

संदेशखालि में चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंची सीबीआई टीम

Newsसंदेशखालि में चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पहुंची सीबीआई टीम

कोलकाता, नौ जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि इलाके में 2019 में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कथित तौर पर मारे गए तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के आवासों पर बुधवार को सीबीआई की एक टीम पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने संदेशखालि इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं प्रदीप मंडल, देवदास मंडल और सुकांत मंडल की हत्या के मामले की जांच शनिवार को अपने हाथ में ले ली। सीबीआई ने इस मामले के मुख्य आरोपी और पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारी ने बताया कि संदेशखालि में प्रदीप मंडल के आवास पर जाने से पहले सीबीआई अधिकारियों की टीम मीनाखान स्थित एसडीपीओ कार्यालय भी गई। उन्होंने बताया कि वे चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गए दो अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भी गए।

अधिकारी ने कहा, ‘अधिकारियों ने संदेशखालि स्थित प्रदीप मंडल के आवास पर उनके परिवार के सदस्यों से बात की। इसके बाद वे मारे गए अन्य दो लोगों के घर भी गए। उन्होंने वहां स्थानीय लोगों से भी बात की।’

सीबीआई ने 30 जून को कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद जांच अपने हाथ में ली, जिसमें केंद्रीय एजेंसी को मामले को ‘अत्यंत गंभीरता’ से संभालने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया गया था।

अदालत ने यह भी आदेश दिया कि जांच की निगरानी सीबीआई के एक संयुक्त निदेशक द्वारा की जाए।

संदेशखालि में 2019 में चुनाव बाद हुई हिंसा के दौरान तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर शेख के नेतृत्व में एक भीड़ ने उनके गांव पर हमला किया था। राज्य सीआईडी ​​ने शुरुआत में इस मामले की जांच की थी, लेकिन बाद में मृतकों के परिवारों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

भाषा

शुभम माधव वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles