27.6 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला कंपाउंड टीम फाइनल में, पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर

Newsतीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला कंपाउंड टीम फाइनल में, पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर

मैड्रिड, नौ जुलाई (भाषा) कंपाउंड महिला टीम के बुधवार को यहां फाइनल में पहुंचने से तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में भारत का कम से कम एक पदक पक्का हो गया जबकि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई।

शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका की महिला तिकड़ी ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 230-226 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। अब शनिवार को स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना 10वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे से होगा।

इससे पहले इस तिकड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अल सल्वाडोर को 235-226 से हराया था।

हालांकि ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम एक अंक से चूक गई और क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको से 233-234 से हार गई।

क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे भारतीयों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में पिछड़ गए और वापसी नहीं कर सके।

मंगलवार को ऋषभ पुरुष और ज्योति महिला वर्ग में व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर रहे थे। इन दोनों ने 1431 के स्कोर के साथ मिश्रित टीम विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था जो पहले 2023 यूरोपीय खेलों में डेनमार्क (1429) के नाम था।

पुरुषों के क्वालीफाइंग में यादव का 716 का स्कोर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जो व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड से केवल दो अंक कम था।

मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने भी 715 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल की थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles