नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर नवंबर में लाल किला में दो दिवसीय भव्य समारोह आयोजित करेगी, जहां उन्हें 1675 में शहीद किया गया था। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को एक बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बयान के मुताबिक कला, संस्कृति और भाषा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष प्रकाश और ध्वनि शो, ‘कीर्तन दरबार’, परिचर्चा और चित्रों की प्रदर्शनी, ऐतिहासिक अभिलेख और कई भारतीय भाषाओं में गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं का अनुवाद और वाचन शामिल होगा।
दिल्ली सरकार में एकमात्र सिख मंत्री सिरसा ने कहा, ‘‘मैं माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’
सिरसा ने कहा कि दक्षिण दिल्ली में विकसित किया जा रहा मियावाकी वन भी गुरु तेग बहादुर को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, सरकार विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामुदायिक स्थलों पर पूरे वर्ष चित्रकला प्रदर्शनियों, अभिलेखीय दस्तावेजों और विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
सिरसा ने बताया कि युवाओं को गुरु तेग बहादुर की विरासत के बारे में शिक्षित करने के लिए प्रतियोगिताएं, व्याख्यान और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश