जम्मू, नौ जुलाई (भाषा) कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने बुधवार को कहा कि वह 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले राज्य का दर्जा बहाली आंदोलन तेज करेगी।
जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों के पार्टी समन्वयकों की एक बैठक में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने आरोप लगाया कि ‘बिना किसी उचित कारण के’ राज्य का दर्जा बहाल करने की लोगों द्वारा की जा रही उचित मांग को अस्वीकार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के लोग दोहरी नियंत्रण प्रणाली के कारण पीड़ित हैं… अब समय आ गया है कि संसद और उच्चतम न्यायालय में केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा करे।’’
कर्रा ने पार्टी सहयोगियों से कहा कि वह लोगों के पास जाएं और उन्हें जागरूक तथा एकजुट करें, जिससे लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ सकें और राज्य की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करें।
बैठक में पार्टी ने ‘हमारी रियासत, हमारा हक’ आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया, जिससे जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के मकसद से केंद्र सरकार पर आगामी संसद सत्र में विधेयक पारित करने के लिए दबाव बनाया जा सके।
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में कर्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह अगले कुछ महीनों में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों में धांधली करने का प्रयास कर रही है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन