श्रीनगर, नौ जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर के हिमालय क्षेत्र पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बुधवार को करीब 17 हजार तीर्थयात्रियों ने भगवान शिव के दर्शन किए, जिससे इस साल शुरूआती पहले सप्ताह में यहां दर्शन करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 1 लाख 28 हजार पहुंच गई। अधिकारियों ने यहां जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कुल 16,720 तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए।
तीर्थयात्रियों में लगभग 12 हजार पुरुष और 3800 महिलाएं शामिल थीं जबकि सुरक्षा बल के 400 जवान और कई साधु-संत भी यहां मौजूद रहे।
भाषा यासिर माधव
माधव