लखनऊ, नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और मंडलों में बुधवार को वृहद पौधारोपण अभियान के तहत 37.21 करोड़ पौधे लगाए गए।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिला स्तर पर इस हरित पहल का नेतृत्व सोनभद्र ने किया, जो 1,58,88,285 पौधों के रोपण के साथ उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अग्रणी रहा।
उसके बाद झांसी (99.51 लाख), लखीमपुर खीरी (96.75 लाख), जालौन (95.66 लाख) और मिर्ज़ापुर (70 लाख) प्रमुख स्थान हासिल करने वाले अन्य जिले रहे।
भाषा
राजकुमार वैभव
वैभव