शिलांग, 10 जुलाई (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को मेघालय के चार दिवसीय दौरे पर शिलांग पहुंचेंगी और पूर्वोत्तर सम्मेलन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वह दोपहर में शिलांग पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा का उद्देश्य मेघालय में विकास पहलों की समीक्षा करना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों के साथ जुड़ाव को मजबूत करना है।
दिन में, वह यहां ‘पोलो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन करेंगी और बाद में परियोजना निगरानी सूचना प्रणाली (पीएमआईएस) के प्रशिक्षुओं से बातचीत करेंगी।
सीतारमण 11 जुलाई को पूर्वोत्तर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) शिलांग में भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) परिसर की आधारशिला रखेंगी।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा भी आईआईएम शिलांग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सीतारमण उम्सावली स्थित शिलांग ‘टेक पार्क’ का भी दौरा करेंगी और ‘लारिटी इंटरनेशनल सेंटर’ में किसानों और उद्यमियों के उत्पादों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।
मंत्री के कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों के साथ विकास-केंद्रित चर्चा करना भी शामिल है।
वह 12 जुलाई को यहां ‘कोर्टयार्ड मैरियट’ में उद्योग जगत के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगी, जिसके बाद गांव लैटकिनसेव में महिला स्वयं सहायता समूहों, लखपति दीदियों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ बातचीत करेंगी।
बाद में, वह गांव सीएज में ‘पेमेंट फॉर इकोसिस्टम सर्विस प्रोग्राम’ के लाभार्थियों से मिलेंगी और भारत-बांग्लादेश सीमा के समीप गांव सोहबर में एक जनसभा में भाग लेंगी।
वह 13 जुलाई को राज्य से रवाना होने से पहले सोहरा में रामकृष्ण मिशन स्कूल जाएंगी।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि