30.2 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

“एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी का आरोप, छह लोगों पर केस दर्ज”

Fast News"एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी का आरोप, छह लोगों पर केस दर्ज"

भदोही (उप्र), 10 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश और उसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोप में दलित समाज के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़ित विशाल सिंह की तहरीर पर शहर कोतवाली में रैमलपुर निवासी दासे हरिजन, झोरील हरिजन, मंजू हरिजन, राजकुमार हरिजन, राजू हरिजन और शिव पूजन हरिजन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 324(4) (संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से शरारत), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 191(2) (झूठा साक्ष्य या बयान देने पर दंड) के तहत मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कार्पेट सिटी इलाके के निवासी विशाल सिंह की छह बिस्वा जमीन रैमलपुर क्षेत्र में है जहां दलित समाज के इन छह लोगों ने कथित तौर पर कब्ज़ा करने की नीयत से जमीन की चारदीवारी गिरा दी।

उन्होंने बताया कि बाद में इन आरोपियों ने विशाल सिंह को एससी/एसटी अधिनियम के मामले में फंसाने की धमकी दी।

भाषा सं राजेंद्र गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles