अलप्पुझा (केरल), 10 जुलाई (भाषा) केरल के चेन्नितला स्थित एक नवोदय विद्यालय की 15 वर्षीय छात्रा बृहस्पतिवार सुबह स्कूल के छात्रावास में फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा का शव तड़के छात्रावास के स्नानगृह की ओर जाने वाले गलियारे में फंदे से लटका हुआ मिला। छात्रा इसी जिले के अरट्टुपुझा से थी।
मन्नार पुलिस ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना