( तस्वीर सहित )
जम्मू, 10 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रेलवे पटरियों के बारिश के पानी में डूब जाने के कारण बृहस्पतिवार को एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे जम्मू-पठानकोट मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना जिले के लखनपुर इलाके में हुई जब ट्रेन जम्मू से पंजाब जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना से रेल यातायात बाधित हो गया और ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा