नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प ने कौशल्या नंदकुमार को तत्काल प्रभाव से उभरती हुई व्यावसायिक इकाई का मुख्य कारोबार अधिकारी नियुक्त करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस भूमिका में वह कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल के अधीन काम करेंगी।
इसमें कहा गया, कौशल्या नंदकुमार के पास मोटर वाहन, इलेक्ट्रिक परिवहन, डिजिटल इनोवेशन और सामाजिक प्रभाव क्षेत्रों में लगभग दो दशकों का अनुभव है।
कौशल्या नंदकुमार, स्वदेश श्रीवास्तव की जगह लेंगी जिन्होंने दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
भाषा निहारिका
निहारिका