तिरुवनंतपुरम, 10 जुलाई (भाषा) केरल सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की इमारत का एक हिस्सा ढहने से जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार को बृहस्पतिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया।
सरकार ने त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के समक्ष यह सिफारिश करने का भी फैसला किया कि महिला के बेटे को एक उपयुक्त नौकरी दी जाए।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसले लिए गए।
कैबिनेट ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया।
बीते सप्ताह कोट्टायम सरकारी मेडिकल कॉलेज के वार्ड 10, 11 और 14 से सटे एक शौचालय के ढह जाने से मलबे में दबकर 52 वर्षीय बिंदू की मौत हो गई थी।
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश