29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का हैदराबाद में रोड शो 11 जुलाई को

Newsउत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो का हैदराबाद में रोड शो 11 जुलाई को

लखनऊ, 10 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो, 2025 के तीसरे संस्करण के तहत प्रदेश सरकार भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में भव्य रोड शो का आयोजन कर रही है और इस दिशा में अगला रोड शो शुक्रवार को हैदराबाद में होने जा रहा है।

सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कर कहा कि हैदराबाद में उत्तर प्रदेश की वैश्विक कारोबारी ताकत की झलक देखने को मिलेगी। यह रोड शो व्यापार, निवेश, निर्यात और नवाचार के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की क्षमताओं को देश के दक्षिणी राज्यों के सामने प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करेगा।

इस रोड शो में टीम योगी की ओर से एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग और हथकरघा एवं कपड़ा मंत्री राकेश सचान, योगी सरकार का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।

इस मेगा रोड शो का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के निर्यात दृष्टिकोण-2025 को देश के सामने स्पष्ट रूप से पेश करना है। इसमें विदेशी राजनयिकों, दूतावास अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, व्यापार संगठनों, उद्योगपतियों और स्टार्टअप प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

रोड शो में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि इस राज्य की कारोबारी प्रगति, अधोसंरचनात्मक विकास, निवेश के लिए अनुकूल माहौल और नीति-सहायक वातावरण का समग्र चित्र प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में खासतौर से उत्तर प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों जैसे एमएसएमई, ओडीओपी, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक वाहन, आईटी, कृषि आधारित उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं को उजागर किया जाएगा।

यह रोड शो न केवल निवेशकों और व्यापारिक प्रतिनिधियों के लिए अवसर लेकर आएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

बयान के मुताबिक, यह रोड शो ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर, 2025 के बीच आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के लिए उद्योग जगत और विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने और उन्हें सहभागी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

नयी दिल्ली में इस श्रृंखला की पहली कड़ी सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी है, जबकि आगामी रोड शो बेंगलुरू (18 जुलाई), मुंबई (25 जुलाई) और अहमदाबाद (30 जुलाई) में प्रस्तावित है।

भाषा राजेंद्र नरेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles