29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

महाराष्ट्र में किशोरी ने खुदकुशी की; परिजनों ने दुष्कर्म व ब्लैकमेल का आरोप लगाया, चार लोग गिरफ्तार

Newsमहाराष्ट्र में किशोरी ने खुदकुशी की; परिजनों ने दुष्कर्म व ब्लैकमेल का आरोप लगाया, चार लोग गिरफ्तार

सांगली, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के सांगली जिले में 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फंदे से लटकर जान दे दी। उसके पिता ने चार लोगों पर उनकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उसने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले की आटपाडी तहसील में किशोरी सोमवार तड़के अपने घर में फंदे से लटकी मिली।

सांगली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, किशोरी ने पिछली शाम भोजन करने के दौरान उन्हें बताया था कि चार लोग उससे छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे हैं और एक दिन वे चारों उसे आटपाडी में एक निजी बैंक के ऊपर बने कमरे में ले गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अपनी शिकायत में व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी बेटी का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर यौन संबंध बनाने की कोशिश कर रहे थे।’’

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार किशोरी ने रविवार शाम को अपने पिता को आपबीती बताई।

उन्होंने कहा, ‘‘पिता ने किशोरी को भरोसा दिलाया कि वे अगली सुबह पुलिस से संपर्क करेंगे, लेकिन सोमवार सुबह किशोरी अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाच जारी है।’’

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles