29.9 C
Jaipur
Thursday, July 10, 2025

भोपाल: पूर्व कुलपति ने की ‘राजा भोज मार्ग’ वाले नामपट्टों को फिर लगाने की मांग

Newsभोपाल: पूर्व कुलपति ने की ‘राजा भोज मार्ग' वाले नामपट्टों को फिर लगाने की मांग

भोपाल, 10 जुलाई (भाषा) भोपाल स्थित भोज मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कमलाकर सिंह ने शहर के कोलार रोड को ‘राजा भोज मार्ग’ बताने वाले नाम पट्टों को पुनर्स्थापित करने की मांग बृहस्पतिवार को की।

सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 2008 में लिए गए निर्णय के अनुसार इस सड़क पर फिर से नामपट्ट लगाए जाएं।

राजा भोज 1010 से 1055 तक अपनी मृत्यु तक मालवा क्षेत्र के परमारकालीन राजा थे। सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र भेजकर कोलार रोड का नाम ‘राजा भोज मार्ग’ रखने का अनुरोध किया था, जिस पर सहमति हो गई थी।

उन्होंने कहा कि चूंकि सड़क को छह लेन का बनाया गया है इसलिए राजा भोज का नाम कहीं भी दिखाई नहीं देता है क्योंकि नामपट्ट या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या गुम हो गए हैं।

भाषा दिमो नरेश शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles