मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा है।
टाटा समूह की इस कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 12,040 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 62,613 करोड़ रुपये से 1.3 प्रतिशत बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि स्थिर मुद्रा मूल्य में इसमें तीन प्रतिशत की गिरावट आई।
टीसीएस के बयान के अनुसार, अप्रैल-जून की अवधि में इसका परिचालन लाभ मार्जिन तिमाही आधार पर 0.30 प्रतिशत बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. कृतिवासन ने कहा, ‘‘ निरंतर वैश्विक वृहद आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण मांग में कमी आई है।’’
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 9.4 अरब अमेरिकी डॉलर के नए सौदों पर हस्ताक्षर किए।
समीक्षाधीन तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,069 थी जो पिछले वर्ष की तुलना में 6,000 अधिक है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,382.30 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा निहारिका अजय
अजय अनुराग
अनुराग