26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने विश्वास मत हासिल किया

Newsयूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने विश्वास मत हासिल किया

ब्रसेल्स, 10 जुलाई (एपी) यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने बृहस्पतिवार को आसानी से विश्वास मत हासिल कर लिया। यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिकतर सांसदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

प्रस्ताव में वॉन डेर लेयेन के खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे, जिनमें कोविड-19 महामारी के दौरान टीका निर्माता फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ निजी तौर पर संदेश साझा करना, यूरोपीय संघ के धन का दुरुपयोग और जर्मनी एवं रोमानिया में चुनावों में हस्तक्षेप शामिल था।

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद के पूर्ण सत्र के दौरान यह प्रस्ताव 175 के मुकाबले 360 मतों से गिर गया, जबकि 18 सांसदों ने मतदान में हिस्सा न लेने का फैसला किया। वॉन डेर लेयेन मतदान के दौरान उपस्थित नहीं थीं।

‘ग्रीन्स ग्रुप’ की अध्यक्ष टेरी रेंटके ने एक बयान में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम अति-दक्षिणपंथी विचारधारा के साथ मतदान नहीं करेंगे और हम इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करते। यह मतदान पुतिन समर्थकों के अति-दक्षिणपंथी प्रचार अभियान से ज्यादा कुछ नहीं था।’’

यूरोपीय संसद में अति दक्षिणपंथी सांसदों के एक समूह ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। यह यूरोपीय संसद में एक दशक से भी अधिक समय में लाया गया पहला अविश्वास प्रस्ताव था।

एपी

शफीक पारुल

पारुल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles