कुआलालंपुर, 10 जुलाई (एपी) मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मोहम्मद महातिर बृहस्पतिवार को 100 साल के हो गए।
साल 1981 से 2003 तक देश के चौथे प्रधानमंत्री और फिर 2018 से 2020 तक सातवें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले महातिर देश के सबसे लंबे समय तक और सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री रहे हैं।
सौ साल के होने बावजूद महातिर अब भी उल्लेखनीय रूप से सक्रिय हैं। अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के बाद वह खास सफारी सूट में पुत्राजया कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने इस अवसर पर एक विशेष लाइव पॉडकास्ट में कहा, “मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने केक, फूल, पत्र भेजे और मुझे 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आए। 100 साल का होना काफी डरावना होता है।”
उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से सक्रिय रहा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग आराम क्यों करना चाहते हैं।”
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “जब तक मैं काम कर सकता हूं, तब तक काम करना चाहता हूं। मैं यह सोचकर काम करता हूं कि बूढ़ा नहीं हो रहा हूं। मैं वैसा ही जीवन जीने की कोशिश करता हूं जैसा जवानी में जीता था। मैं काम करता हूं, ऑफिस आता हूं, समारोहों में जाता हूं वगैरह। मुझे लगता है कि सक्रिय रहना ही मुझे जिंदा रखता है।”
एपी जोहेब माधव
माधव