ठाणे, 10 जुलाई (भाषा) नवी मुंबई में अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए पुलिस ने 47 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की और नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मादक पदार्थों से जुड़ी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने सीबीडी बेलापुर क्षेत्र में चार जुलाई की शाम को पंजाब के तरनतारन निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया।
इसमें कहा गया है कि दोनों से पूछताछ और जांच किए जाने के बाद, अगले पांच दिनों में हेरोइन की तस्करी तथा बिक्री के संबंध में सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान में कुल 120 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 47 लाख रुपये है।
पुलिस ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और प्रतिबंधित मादक पदार्थ के स्रोत का पता लगाने समेत अन्य जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश