नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ (आईआरएफ) ने गुजरात में पुल का एक हिस्सा ढहने की घटना पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई। हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी।
जिनेवा स्थित वैश्विक सड़क सुरक्षा निकाय ने देश में पुलों और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों की नियमित निगरानी और रखरखाव की जरूरत पर जोर दिया।
गुजरात में वडोदरा जिले के गंभीरा गांव में पुल ढहने से 13 लोगों की मौत हो गई थी।
आईआरएफ के मानद अध्यक्ष के के कपिला ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण पुलों के लिए कठोर होता है, चाहे सामग्री का प्रकार, निर्माण की गुणवत्ता या निर्माण का तरीका कुछ भी हो।
कपिला ने कहा, “इन संरचनाओं के नियमित उपयोग से उनकी क्षति और भी बढ़ जाती है। संबंधित अधिकारियों, जिनमें सिविल और संरचनात्मक इंजीनियर भी शामिल हैं, को पुलों की स्थिति का पता लगाने के लिए इनका नियमित मूल्यांकन करना चाहिए और फिर उनकी सुरक्षा के लिए गंभीर दोषों का समाधान करना चाहिए।”
भाषा अनुराग अजय
अजय