नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अंडर-20 महिला टीम 13 और 16 जुलाई को ताशकंद में उज्बेकिस्तान अंडर-20 टीम के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी।
ये दोनों मैच म्यांमार में छह से 10 अगस्त तक होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा होंगे।
स्वीडिश कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने 24 सदस्यीय भारतीय की घोषणा की जो बृहस्पतिवार रात बेंगलुरु से रवाना होगी। टीम भी बेंगलुरु में ही तैयारी कर रही है।
भारत एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर में इंडोनेशिया (छह अगस्त), तुर्कमेनिस्तान (आठ अगस्त) और म्यांमार (10 अगस्त) से यंगून में भिड़ेगा। सभी आठ ग्रुप के विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीम अगले साल थाईलैंड में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी।
टीम में गोलकीपर के रूप में मोनालिशा देवी मोइरांगथेम भी शामिल हैं जो 2026 एएफसी महिला एशियाई कप के लिए ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन हासिल करने वाली सीनियर टीम का हिस्सा थीं। वह थाईलैंड में एक क्वालीफायर मैच में भाग लेने के बाद सात जुलाई को अंडर-20 शिविर में शामिल हुईं।
मेलोडी चानू कीशम, शुभांगी सिंह, विकसित बारा, सुलंजना राउल और सिंडी रेमरूअटपुई कोल्नी ने भी बेंगलुरु में अपने शिविर के दौरान सीनियर टीम के साथ प्रशिक्षण लिया।
उज्बेकिस्तान के खिलाफ मैत्री मैचों के लिए भारत की अंडर-20 टीम:
गोलकीपर: मेलोडी चानू कीशम, मोनालिशा देवी मोइरांगथेम, रिबांसी जामू।
डिफेंडर: अलीना चिंगखाम, सिंडी रेमरूअटपुई कोलनी, फ्रैग्रेंसी रिवान, जूही सिंह, निशिमा कुमारी, रेमी थोकचोम, साहेना टीएच, शुभांगी सिंह, विकसित बारा।
मिडफील्डर: अंजू चानू कायेनपाइबम, अरीना देवी नामीराकपम, भूमिका देवी खुमुकचम, खुशबू काशीराम सरोज, मोनिशा सिंघा, नेहा, पूजा।
फारवर्ड: बबीता कुमारी, दीपिका पाल, लिंगदेइकिम, सिबानी देवी नोंगमेइकापम, सुलंजना राउल।
भाषा
सुधीर नमिता
नमिता