नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) मुंबई स्थित वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 73.4 करोड़ रुपये रहा था।
आनंद राठी वेल्थ ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 16 प्रतिशत प्रतिशत बढ़कर 284.3 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 245.4 करोड़ रुपये थी।
आनंद राठी वेल्थ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) समीक्षाधीन तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 87,797 करोड़ रुपये हो गईं।
कंपनी प्रबंधन ने कहा, “हमने चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में 3,825 करोड़ रुपये का अबतक का एक तिमाही में सर्वोच्च शुद्ध निवेश प्राप्त किया और 598 नए ग्राहक परिवारों (शुद्ध) को जोड़ा।’’
भाषा अनुराग अजय
अजय