मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी कर उनसे 2019 और 2024 के राज्य विधानसभा चुनावों के बीच उनकी संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
औरंगाबाद (पश्चिम) से विधायक और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के वरिष्ठ नेता शिरसाट ने मुंबई में विधानमंडल परिसर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी प्रमुख (एकनाथ शिंदे) के बेटे और कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे को भी आयकर विभाग का नोटिस मिला है।
हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि उन्हें श्रीकांत शिंदे को आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
संवाददाताओं ने शिरसाट से सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित उस वीडियो के बारे में पूछा, जिसमें वह आयकर नोटिस के बारे में बात करते सुनाई दे रहे हैं।
जवाब में शिवसेना नेता ने कहा, “कुछ लोगों ने आयकर विभाग में मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मुझे नोटिस जारी किया गया है। मुझे बुधवार को जवाब देना था, लेकिन मैंने अतिरिक्त समय मांगा। मैं उचित जवाब दूंगा। कुछ भी गलत नहीं किया गया है।”
उन्होंने कहा कि यह नोटिस दो चुनावों के बीच उनकी घोषित संपत्ति में हुई वृद्धि के संबंध में था।
शिरसाट ने कहा, ‘‘लोग सोचते हैं कि नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसा नहीं है। मैं नोटिस का जवाब कानूनी तौर पर दूंगा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने खिलाफ किसी साजिश का संदेह है, शिरसाट ने कहा, “कुछ लोगों ने शिकायत की और आयकर विभाग ने इस पर संज्ञान लिया… व्यवस्था अपना काम कर रही है और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। मैं किसी दबाव में नहीं हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे नोटिस मिला है और श्रीकांत शिंदे को भी आयकर विभाग से नोटिस मिला है।”
लगभग 20 मिनट बाद वापस आकर उन्होंने दावा किया कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया।
शिरसाट ने कहा, “मैं यहां आयकर विभाग की ओर से मुझे जारी किए गए नोटिस के बारे में जानकारी देने आया था। किसी ने मुझसे एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा था कि क्या श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिला है और क्या यह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। हालांकि, मेरे जवाब को इस तरह से पेश किया गया कि मैं लोगों को शिंदे को नोटिस मिलने की जानकारी दे रहा हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि आयकर विभाग ने शिंदे को नोटिस जारी किया है या नहीं।”
इससे पहले, छत्रपति संभाजीनगर में एक कार्यक्रम में शिरसाट की ओर से दिए गए भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें उन्हें आयकर विभाग के नोटिस के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो में शिरसाट यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “अब काला धन काम नहीं आएगा। मैं अपनी बात कह रहा हूं।” इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसते हुए नजर आते हैं।
इसके बाद शिरसाट को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें आयकर विभाग का नोटिस मिला है।
शिवसेना नेता ने कहा, “पैसा कमाना तो आसान है, लेकिन उसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क किया है।”
शिरसाट और उनके बेटे पर हाल ही में एक होटल सौदे को लेकर आरोप लगे थे।
भाषा पारुल नरेश
नरेश