कुआलालंपुर, 10 जुलाई (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बृहस्पतिवार को मलेशिया में अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात के बाद कहा कि अमेरिका और रूस ने यूक्रेन शांति वार्ता के लिए नए विचारों का आदान-प्रदान किया है।
रुबियो ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक नया और अलग दृष्टिकोण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे शांति की गारंटी वाली बात नहीं कहूंगा, लेकिन यह एक ऐसा विचार है, जिसे मैं राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) के समक्ष प्रस्तुत करूंगा।’’ रुबियो ने हालांकि, इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बात से निराश और हताश हैं कि इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूसी पक्ष की ओर से बहुत लचीलापन नहीं दिखाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इसमें बदलाव आएगा… और जहां भी हमें बदलाव लाने के अवसर दिखेंगे, हम वहां शामिल होते रहेंगे।’’
एपी धीरज अविनाश
अविनाश