26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

सोना 250 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी के भाव स्थिर

Newsसोना 250 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी के भाव स्थिर

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) निवेशकों और स्टॉकिस्ट की ताजा लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 98,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस बीच, चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को 1,04,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की नई मांग के चलते बृहस्पतिवार को सोने में तेजी दर्ज की गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर उनके संभावित प्रभाव को लेकर जारी अनिश्चितताओं ने सोने की कीमतों को सहारा दिया।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना मामूली बढ़कर 3,324.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

बुधवार को, राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका एक अगस्त से ब्राज़ील के उत्पादों पर 50 प्रतिशत का शुल्क लगाएगा।

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की ताजा बैठक के विवरण से पता चलता है कि अधिकारी आर्थिक परिदृश्य को लेकर सतर्क और विभाजित हैं, और ब्याज दरों में कटौती करने से पहले और अधिक आंकड़ों का इंतजार करना चाहते हैं।

साथ ही, कच्चे तेल के उम्मीद से ज़्यादा भंडार ने ऊर्जा की कीमतों को नियंत्रण में रखा है, जिससे मुद्रास्फीति की चिंता कम हुई है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles