नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह के प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लगभग सात करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी निवासी गौरव (24) को 28 जून को एक गोपनीय सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से 405 ग्राम हेरोइन और एक हजार से अधिक संदिग्ध पाउच बरामद किये गये।
उन्होंने कहा, ‘‘गौरव को एक स्कूटर से मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।’’
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान गौरव ने अपने सहयोगी और आपूर्तिकर्ता वंशु का नाम बताया, जो फिलहाल फरार है। उन्होंने बताया कि वंशु को पकड़ने और गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि यह गिरोह राष्ट्रीय राजधानी में नशे के आदी लोगों को ‘स्मैक’ की आपूर्ति में शामिल था। उन्होंने बताया कि गौरव शुरुआत में अपने रिश्तेदारों को अवैध शराब बेचने में मदद करता था।
अधिकारी ने बताया कि 2023 में गौरव एक शादी समारोह के दौरान वंशु के संपर्क में आया और उसके बाद उसने नशे के आदी कुछ लोगों को हेरोइन की आपूर्ति शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश