26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

हैदराबाद में 11 जुलाई को होगा दक्षिण संवाद

Newsहैदराबाद में 11 जुलाई को होगा दक्षिण संवाद

हैदराबाद, 10 जुलाई (भाषा) गृह मंत्रालय का राजभाषा विभाग अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती मना रहा है और ये शुक्रवार को हैदराबाद में दक्षिण संवाद कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव मीनाक्षी जॉली ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण विशिष्ट अतिथि होंगे।

जॉली ने बताया कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, विद्वान और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक तथा पुडुचेरी समेत पूरे दक्षिण भारत के भाषा प्रेमी हिस्सा लेंगे।

समारोह के एक भाग के रूप में स्वर्ण जयंती वर्ष के संबंध में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकारी कामकाज में हिंदी के प्रयोग के आधार पर भारत को ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। राजभाषा नीति के प्रभावी कार्यान्वयन में सहयोग के लिए, देश भर में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियां (टोलिक) स्थापित की गई हैं।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles