26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

रात भर बारिश से गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव, बीयर की बोतलों से भरा ट्रक पलटा

Newsरात भर बारिश से गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव, बीयर की बोतलों से भरा ट्रक पलटा

(फोटो सहित)

गुरुग्राम, 10 जुलाई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में रातभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण जलभराव, यातायात जाम की समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का परामर्श जारी किया।

बारिश के कारण शहर थम सा गया, सड़कें एवं कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया।

सड़क धंसने के कारण बीयर की बोतलों से भरा एक ट्रक पलट गया। यह हादसा सदर्न पेरिफेरल रोड पर हुआ जब शराब की बोतलों से भरा एक ट्रक पलटकर गड्ढे में गिर गया। एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया।

कई निजी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कीं, जबकि कुछ सरकारी स्कूलों ने दिन के लिए कक्षाएं रद्द कर दीं।

कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को परामर्श दिया गया कि वे अपने कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को घर से काम करने की अनुमति दें। इससे एक दिन पहले मूसलाधार बारिश के कारण शहर में भारी यातायात जाम और जलभराव हो गया था।

बुधवार शाम करीब सात बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही, जिसके कारण बृहस्पतिवार सुबह तक जाम की स्थिति बनी रही।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी परामर्श के अनुसार गुरुग्राम में बृहस्पतिवार सुबह सात बजे तक पिछले 12 घंटे की अवधि में 133 मिलीमीटर बारिश हुई। इसने बताया कि बुधवार शाम साढ़े सात बजे से रात नौ बजे के बीच सबसे तीव्र 103 मिलीमीटर बारिश हुई।

परामर्श में कहा गया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुग्राम के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी कॉरपोरेट दफ्तरों और निजी संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को 10 जुलाई को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि यातायात जाम से बचा जा सके।’’

झमाझम बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई एवं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि राजीव चौक के पास पार्किंग स्थल के सामने की सड़क, शीतला माता मार्ग, सदर बाजार, बस अड्डा मार्ग और आसपास की कॉलोनी की सड़कें भी जलमग्न हो गईं।

बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम मार्ग, सोहना रोड, सुभाष चौक और सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 और 48 में भी जलभराव की सूचना मिली। जलभराव के कारण लोगों को शहर में यातायात जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बुधवार रात नरसिंहपुर से दिल्ली के रजोकरी तक सात से आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुभाष चौक पर लगभग 2.5 फुट पानी भर गया और लोग बुधवार आधी रात के बाद दो बजे तक जाम में फंसे रहे।

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर हालात बयां किए और गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एमसीजी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

गुरुग्राम यातायात पुलिस ने भी लोगों को यातायात बाधित होने की सूचना दी। उसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। यातायात जाम और आवाजाही में व्यवधान के कारण सफर में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।’’

अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और पंचकूला समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश हुई।

पड़ोसी राज्य पंजाब में भी अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश हुई।

दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश देखने को मिली। बारिश के कारण तापमान में कुछ हद तक गिरावट आई है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles