चाईबासा, 10 जुलाई (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को एक हाथी मृत पाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने मृत मिले हाथी की उम्र 45 साल से अधिक होने का अनुमान जताते हुए कहा कि जानवर का शव टोंटो थाना क्षेत्र के सेरेंगिया गांव के लोगों ने देखा। यह गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है।
चाईबासा के प्रभागीय वन अधिकारी आदित्य नारायण ने कहा कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
नारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है, क्योंकि हाथी के दांत से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी और शव पर चोट का कोई निशान भी नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि विसरा सहित नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि हाथी की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इस हाथी ने पिछले एक पखवाड़े में बड़े पैमाने पर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया था।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश