वाशिंगटन, 10 जुलाई (एपी) अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदनों की संख्या पिछले सप्ताह घटकर 2.27 लाख रह गई जबकि नियोक्ताओं ने 1.47 लाख नए रोजगार मुहैया कराए।
अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को रोजगार संबंधी आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पांच जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी के दावे 5,000 घटकर 2,27,000 रह गए। यह संख्या विश्लेषकों के अनुमान 2,38,000 से कम है।
बेरोजगारी सहायता पाने के लिए किए जाने वाले आवेदनों को रोजगार से छंटनी का प्रतीक माना जाता है।
श्रम विभाग ने बताया कि पिछले सप्ताह अमेरिकी नियोक्ताओं ने जून में आश्चर्यजनक रूप से 1.47 लाख नए रोजगार दिए। यह संकेत है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अस्थिर आर्थिक नीतियों के बावजूद श्रम बाजार में जुझारूपन बना हुआ है।
रोजगार के आंकड़े उम्मीद से कहीं अधिक रहने की वजह से बेरोजगारी दर मई के 4.2 प्रतिशत से घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई। विश्लेषकों ने बेरोज़गारी दर के 4.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया था।
अधिकतर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ट्रंप की नीतियां प्रतिस्पर्धा को कम करके अर्थव्यवस्था को कम कुशल बना सकती हैं। इससे अमेरिकी निर्यातकों को नुकसान होगा और कंपनियों को भर्ती रोकने या कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय