नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) गत चैंपियन स्पेशल ओलंपिक भारत की बालक टीम और हरियाणा की अंडर-15 बालिका टीम 13 से 19 जुलाई तक स्वीडन के गोथेनबर्ग में आयोजित होने वाले गोथिया कप युवा फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
गोथिया कप दुनिया का सबसे बड़ा युवा फुटबॉल टूर्नामेंट है और इस साल इसका 50वां चरण आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 70 से अधिक देशों की 1900 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। खेल के अलावा गोथिया कप फुटबॉल के माध्यम से वैश्विक एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और युवा सशक्तिकरण का एक सशक्त मंच है।
नई दिल्ली स्थित स्वीडन दूतावास ने बृहस्तिवार को दोनों भारतीय टीमों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में भारत में स्वीडन के राजदूत जान थेस्लेफ, हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम, स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के प्रमुख कल्याण चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर