26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

‘हंटर’ सीजन-2 में सुनील शेट्टी की वापसी, जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे

News‘हंटर’ सीजन-2 में सुनील शेट्टी की वापसी, जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) अभिनेता सुनील शेट्टी अमेजन एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘हंटर’ के दूसरे सीजन में एसीपी विक्रम सिन्हा के रूप में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसका हाल ही में एक ‘टीजर’ भी जारी किया गया है।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह शो सिन्हा के इर्द-गिर्द घूमता है जो अपनी बेटी को बचाने के लिए अपराध जगत के खिलाफ जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया कि इस दूसरे सीज़न में सिन्हा ‘एक नए चक्रव्यूह में फंस जाता है जो कहीं ज़्यादा पेचीदा है और उसका सामना एक खलनायक से होता है।

शेट्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘सीजन -1 खास था। इसमें इस दुनिया का और विक्रम के सफर का रोमांच था। दर्शकों ने उसे न्याय की रक्षा के लिए अपने अतीत से भागते देखा। लेकिन सीजन 2 में वह अतीत सबसे अकल्पनीय तरीके से सामने आता है। विक्रम टूट जाता है। वह एक मिशन पर निकला पिता है, जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है..।’’

जैकी श्रॉफ और शेट्टी वास्तविक जीवन में दोस्त हैं और उन्होंने ‘बॉर्डर’, ‘हलचल’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘आन’ समेत कई अन्य फिल्मों में साथ काम किया है।

सेल्समैन का नकारात्मक किरदार निभा रहे श्रॉफ ने कहा कि जब उन्हें इस भूमिका का प्रस्ताव दिया गया तो वह इसके लिए तैयार हो गए।

प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम का निर्माण यूडली फिल्म्स द्वारा किया गया है।

‘हंटर’ सीजन -2 में अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट भी हैं और इसका प्रीमियर जल्द ही अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर होगा।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles